विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को राजस्थान विधानसभा के सामने विधायक आवास परियोजना के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अत्याधुनिक सुविधायुक्त सैम्पल फ्लैट देखकर राजस्थान आवासन मण्डल के कार्यों की सराहना की।
श्री गहलोत को आवासन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने बताया कि 160 आवासों का कार्य जून, 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इस अवसर पर नगरीय विकास मंत्री श्री शांति धारीवाल और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा विधायकों के लिए बहुमंजिला आवास बनाने के लिए घोषणा की गई थी। उन्होंने परियोजना का शिलान्यास 11 अगस्त, 2021 को किया था।