शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत लिए सैंपल : मिलावट व अवधिपार खाद्य पदार्थों की 181 पर करें शिकायत

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। जिले में चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत गुरुवार को जिला मुख्यालय पर विभागीय टीम ने खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए। वहीं अनेक दुकानों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था, खाद्य पदार्थों की शुद्धता आदि के लिए पाबंद किया। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आगामी दिनों में भी अभियान जारी रहेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (कार्य.) डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशानुरूप आमजन को शुद्ध खाद्य सामग्री की उपलब्धता के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रक अधिकारी पुखराज सेन की ओर से राज्य में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सघन निरीक्षण व कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के तहत गुरुवार को जवाहरनगर स्थित सेतिया डिपार्टमेंटल स्टोर व अग्रसेनगनर स्थित भारत मिल्क हाउस से दूध के एक-एक, पुरानी आबादी स्थित न्यू चौहान स्वीट्स व मिल्क कॉर्नर से रसगुल्ला के औश्र अग्रसेननगर स्थित श्रीगणपति मिष्ठान भंडार से मावा का सैंपल लिया गया। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी जीत सिंह यादव, कंवरपाल सिंह व हंसराज गोदारा शामिल रहे।