राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी,गणतंत्र दिवस के गरिमामय आयोजन से संबंधित तैयारियो को लेकर बैठक आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। आगामी राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के गरिमामय आयोजन से संबंधित तैयारियों को लेकर शुक्रवार को जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चंद्रभान सिंह भाटी व श्री जबर सिंह ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त विभागीय अधिकारियों की बैठक ली।
एडीएम श्री भाटी ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को गरिमामय एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम से जुड़े सभी विभागीय अधिकारी जिम्मेदारीपूर्वक तय समय पर स्वयं का कार्य पूरा करें ।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभागों के अधिकारीगण व कार्मिक राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शत प्रतिशत उपस्थित रहे एवं तय समय पर सभी कार्यक्रम आयोजित करवाना सुनिश्चित करें ।
एडीएम सीलिंग श्री जब्बर सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्वयं की जिम्मेदारी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय पर्व की तैयारियां समय रहते शुरू करें जिससे कि गरिमामय आयोजन हो। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों ने कार्यक्रम के बेहतर आयोजन के लिए स्वयं के सुझाव भी दिए।
बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा, उपखंड अधिकारी पाली श्री ललित गोयल, पुलिस उप अधीक्षक श्री अनिल सारण, नगर परिषद आयुक्त श्रीमती अभिलाषा सिंह सहित समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।