विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जेठवाई में शनिवार-मकर संक्राति के अवसर पर ’’नो बेग डे ’’ मनाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य दरिया बारठ ने बताया कि इस दौरान समूह अंकूर की गतिविधियों पहचाने और बांटे के तहत समूह प्रभारी दलपतसिंह पंवार और डूंगरपुरी द्वारा विद्यालयी बच्चों से नाट की गतिविधियॉं करवाई गई।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर नाटक गतिविधियों के साथ-साथ खेल-खेल में पहचान की कौशलता विकसित करने का कार्य किया गया। समूह प्रवेश गतिविधियों ’’ एक से अनेक ’’में समूह प्रभारी श्रीमती राजेश्वरी बिस्सा तथा श्रीमती अल्का व्यास द्वारा बच्चों से कविता का वाचन, खेल तथा शब्दावली द्वारा विविध गतिविधियॉं आयोजित की गई।
इस मौके पर समूह दिशा के प्रभारी भगवान सहाय व महेशनाथ द्वरा स्कूली बच्चों से समाचार रिपोर्टिंग का अभिनय द्वारा बेहतरीन प्रस्तुतीकरण करवाया गया। कार्यक्रमों की कड़ी में इसके बाद समूह क्षितिज तथा उन्नति में उरमूल फाउन्डेशन की प्रतिनिधि सुश्री अंशी तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती दरिया बारठ की मौजूदगी में ’’ रेडियो जॉकी ’’ का अभिनय कार्यक्रम तथा ’’ परीक्षा पर भूमिका ’’पर घनश्याम दैया तथा श्रीमती अंजू स्वामी के निर्देशन में बच्चों द्वारा शानदार भूमिका निभा कर बेहतर ढंग से प्रस्तुतीकरण दिया गया। प्रधानाचार्य द्वारा सभी समूहों की गतिविधियों को समूह प्रभारियों द्वारा नियत समय पर पूर्ण करने पर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।