विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। शिक्षा विभाग की जिला निष्पादक समिति की मासिक बैठक अति. जिला कलक्टर मनोजकुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुई। अति. जिला कलक्टर मनोजकुमार ने महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में लक्ष्य के अनुरूप नामांकन में वृद्धि करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार एवं विद्यालयों के भौतिक सुधार को लेकर अभिभावक, आमजन एवं अधिकारी समन्वित प्रयास से कार्य करें।
अति. जिला कलक्टर मनोजकुमार ने राजकीय विद्यालयों में स्थापित आईसीटी लैब, आधार लिंकेज, बिटिया गौरव डैशबोर्ड, पेयजल, परीक्षा परिणाम, नकारा सामान निस्तारण तथा सीडब्ल्यूएसएन विद्यार्थियों संबंधी कल्याणकारी योजना की प्रगति रिपोर्ट ली तथा आवश्यक निर्देष दिए। उन्होने प्रत्येक राजकीय में पुस्तकालय कक्ष स्थापित करने तथा जिला रैंकिंग में सुधार के निर्देश शिक्षा अधिकारियों को दिए।
अति. जिला कलक्टर मनोजकुमार ने निर्देश दिए कि सीबीईओ अपने क्षेत्र में निर्माणधीन कार्यों का नियमित रूप से सघनता से निरीक्षण करें और निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देवें।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने कहा कि समस्त विद्यालयों में खेल-मैदान के विकास, विद्यालय चारदिवारी निर्माण तथा शौचालय निर्माण करने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति संबंधित ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायती राज विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए विकास कार्यों के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संपतराम ने शिक्षा विभाग की विभिन्न गतिविधियों, फ्लेगशिप योजनाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की वर्तमान स्थिति एवं आगामी कार्ययोजनाओं के बारे में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। बैठक में उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग सिकरामाराम, समसा सहायक निदेशक मोहनराम, एडीईओ माध्यमिक सुरेश सोनी, कार्यक्रम अधिकारी नेमीचंद फिड़ौदा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।