कांग्रेस इस देश की हिफाजत करना जानती है कार्यकर्ता निभाए जिमेददारी – डॉ.बी.ड़ी. कल्ला : शहर कांग्रेस के चारो ब्लॉक में हर गली में जाएंगे कांग्रेशजन
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री और 26 जनवरी से कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के प्रभारी श्री पवन गोदारा आज बीकानेर आए और कांग्रेसजनो की बैठक ली, प्रदेश के दिशा निर्देशों से अवगत करवाते हुए पवन गोदारा ने कहा की एक तरफ कांग्रेस पार्टी है जो इस देश के सांप्रदायिक सौहार्द को सुरक्षित करती है दूसरी तरफ वे लोग है जो अपनी सत्ता की भूख को मिटाने के लिए इस देश के सौहार्द को बिगाड़ने पर तुले है लेकिन कांग्रेस पार्टी इस देश को सांप्रदायिकता की आग में धकेलने नही देगी और हर गली हर घर तक हम ये संदेश लेकर जाएंगे की कांग्रेस पार्टी और उसके नेता आप सभी की इस देश की हिफाजत के लिए आपके साथ है और जो इस देश को बेचना चाहते है उनका नकाब उतरना है पवन गोदारा ने 26 जनवरी से शुरू होने वाली हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दिशा निर्देशों से अवगत करवाया
काबीना मंत्री डॉक्टर बुलाकीदास कल्ला ने कहा की जिस तरह कांग्रेस के नेता राहुल गांधी जी इस देश को जोड़ने का कार्य कर रहे है और पैदल यात्रा कर रहे ठीक इसी तरह कांग्रेस के हर कार्यकर्ता का फर्ज है की वो हर घर तक राहुल जी के संदेश को पहुंचाए और देश के सौहार्द को बचाए रखे
जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की प्रदेश और राष्ट्रीय कांग्रेस से आज तक जो भी निर्देश मिले है उनको बीकानेर ने बखूबी निभाया है और आगे भी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में हर गली हर घर पर संदेश लेकर जायेंगे और बीकानेर शहर के चारो ब्लॉक सबसे अव्वल रहेंगे
प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया की इस अवसर पर मासुक अहमद, मुकेश राजस्थानी, दिलीप बांठिया, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा,
ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर हुसैन नागौरी, सुभाष स्वामी, राहुल जादूसंगत, जयदीप सिंह जावा, मनोज किराडू, शिवलाल गोदारा, जयकिशन गहलोत, अकबर खादी, ब्लॉक प्रभारी उमा सुथार, हरिशंकर नायक, रवि पुरोहित, राजेश आचार्य, यूनिस अली, नदलाल जावा, तोलाराम सियाग, किशन तंवर, प्रियंका सोलंकी गहलोत, मुमताज बानो, जिला महिला अध्यक्ष राजकुमारी व्यास, मुमताज शेख, चंद्रशेखर चवरिया, अर्चना नागल, हाजिर खान, संजय आचार्य, पवन सोनी, पट्टू जोशी,गजानंद शर्मा, जयकिशन गहलोत, शमसाद अली, एजाज पठान, जाकिर पठान, अकरम अली, जीतू नायक, शांतिलाल मोदी, मनोज व्यास सहित कांग्रेस जन मौजूद थे
बैठक के अंत में दो मिनट का मौन रखकर कांग्रेस सांसद जिनका अभी यात्रा के दौरान निधन हुआ श्रृद्धांजलि अर्पित की गई