अंताक्षरी सहित कई दिलचस्प प्रतियोगिताओं ने बांधा कार्यक्रम में समा
विनय एक्सप्रेस समाचार,जयपुर। राजस्थान आईएएस ऑफिसर एसोसिएशन के अधिकारियों ने रविवार को ओटीएस परिसर में मकर सक्रांति के अवसर पर लोहड़ी थीम पर नववर्ष स्नेह मिलन समारोह सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया।
एसोसिएशन के सांस्कृतिक सचिव और आवासन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने बताया कि समारोह की शुरुआत लोहड़ी पूजन के साथ की गई। समारोह में 75 से भी अधिक अधिकारियों ने अपने परिजनों के साथ शिरकत की। ढोल मजीरे और भांगड़े के साथ अधिकारियों के मुस्कुराते चेहरे और थिरकते पैरों की थाप ने सर्द हवा की शाम को अपनी गर्मजोशी से भर दिया।
श्री अरोड़ा ने बताया कि मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित इस वर्ष का कार्यक्रम का कलेवर पूर्व के वर्षों से जुदा एक नए अंदाज में संयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान पर हाल में सेवानिवृत्त हुए आईएएस अधिकारी श्री गजानंद शर्मा, श्री दिनेश यादव तथा श्री दीपक नंदी का अभिनंदन भी किया गया।
सांस्कृतिक सचिव ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा की पहल पर आयोजित अंताक्षरी प्रतियोगिता रही, जो बिना रुके लगभग 2 घंटे तक लगातार चली। प्रतियोगिता में पुरुष और महिला टीमों के बीच बिना हार-जीत के आगामी स्नेह मिलन समारोह तक के लिए स्थगित किया गया।
श्री पवन अरोड़ा ने बताया कि अधिकारियों एवं उनके परिवारजनों के साथ ऐसे अनौपचारिक वातावरण में आयोजित कार्यक्रम पारस्परिक समरसता एवं प्रशासनिक सामंजस्य को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने इस अवसर पर विशेष रूप से मुख्य सचिव के प्रति उनके द्वारा कार्यक्रम को दिए गए नए आयाम, दिशा एवं उत्साहवर्धन के लिए तथा शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर श्री बीएन शर्मा, श्री देवेंद्र, श्री उज्जवल राठौड़, श्रीमती रश्मि गुप्ता, श्री समित शर्मा, श्री जोगाराम, श्री प्रकाश राजपुरोहित सहित अन्य भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी उपस्थित रहे।