विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के निर्देशानुसार आगामी 26 जनवरी से कांग्रेस पार्टी के “हाथ से हाथ जोड़ो अभियान” शुरू किया जा रहा है।
इसको लेकर अभियान के बीकानेर जिले के प्रभारी राजस्थान अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त ) पवन गोदारा व राजस्थान केश बोर्ड के अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) देहात कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने देशनोक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा की अध्यक्षता में ली।
जिला प्रभारी पवन गोदारा ने 26 जनवरी से प्रारंभ होने वाली “हाथ से हाथ जोड़ो अभियान” के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को हर बूथ के हर घर तक पहुंचाने व आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने की बात कही।
निवर्तमान देहात अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने इस अभियान के तहत देशनोक ब्लॉक के प्रत्येक घर तक राज्य सरकार व नगरपालिका द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों को आमजन तक पहुंचाने का कांग्रेस कार्यकर्ता कार्य करें जिससे आमजन को कांग्रेस पार्टी की रीति नीति का पता चलें।
नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा ने इस अभियान के तहत हर बूथ,हर घर तक जुड़ने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट और मेहनत करने की बात रखी।
इस अवसर पर बज्जू ब्लॉक अध्यक्ष गणपतराम सीगड़, समन्वयक ओमप्रकाश खीचड़, शिवलाल गोदारा, सहीराम, पार्षद गजानंद स्वामी, जगदीशचंद्र शर्मा, सहस्त्रकिरण चारण, चंपालाल रेगर, हंसाराम मेघवाल गोपालराम मेघवाल, बद्रीनारायण दर्जी, श्यामसुंदर मूंदड़ा, चोखाराम नायक, मगनाराम नायक, एडवोकेट संजय गोयल, एडवोकेट कैलाश बोरड, महावीर उपाध्याय, शंकरदान चारण, सवाई चारण, नारायण राम सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।