आयुष विभाग के संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के पोस्टर का किया विमोचन

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। आयुष विभाग के संभाग स्तरीय मेले के बैनर एवं पोस्टर का विमोचन सोमवार को जिला कलक्टर पीयूष समारिया द्वारा किया गया।
1 फरवरी से 4 फरवरी 2023 तक आयोजित होने वाले अजमेर संभाग स्तरीय मेला सेठ किशनलाल कांकरिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल प्रांगण में आयोजित किया जाएगा।


आयुष विभाग राजस्थान द्वारा आयोजित इस आरोग्य मेले को लेकर जिला कलक्टर ने सभी विभागों को सहयोग करने के निर्देश दिए।
आरोग्य मेले में चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं निशुल्क औषधि वितरण की जाएगी ।


इस आरोग्य मेले में आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, होम्योपैथी, यूनानी चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा परामर्श एवं निशुल्क सेवाएं उपलब्ध रहेगी ।
आरोग्य मेले में क्षार सूत्र द्वारा गुदगत व्याधियों, पंचकर्म, अग्निकर्म, सौंदर्य क्लीनिक, प्रकृति परीक्षण, जलौका द्वारा चिकित्सा की जाएगी तथा ग्रीन हाउस में स्थानीय औषधियों एवं पादपों के बारे में जानकारी दी जाएगी । पोस्टर विमोचन के मौके पर आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक एवं सहायक नोडल अधिकारी मेला डॉ. लखन चंद मीना एवं साथ में आयुर्वेद विभाग के चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओमप्रकाश पूनियां, डॉ. नरेंद्र पवार, डॉ. कैलाश ताडा ,डॉ. हनुमान बांगड़ा, डॉ. हुकमाराम प्रजापत मौजूद रहे ।