जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की हुई बैठक : विभिन्न प्रस्तावों पर हुई चर्चा के बाद ठोस कार्यवाही के लिए निर्णय

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित हुई जिसमें मिशन से जुडी विभिन्न योजनाओं पर चर्चा करने के बाद इन पर ठोस कार्यवाही करने के आवश्यक निर्देश दिए गए।


जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर जल संबंध की स्वीकृतियां एवं उनके प्रस्तावित प्रस्ताव की वस्तुस्थिती की जानकारी ली और उन्होंने स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल पाईप लाईन से पेय कनेक्शन व टांका से पेयजल उपलब्ध कराने की ठोस कार्यवाही करने के निर्देश दिए।


जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य सचिव एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नागौर के अधीक्षण अभियंता जगदीश चन्द्र व्यास ने जानकारी देते हुए बताया की जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर जल एवं स्कूल तथा आंगनबाड़ी में पेयजल देने के काम को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने बैठक मे ग्राम र्काय योजना, थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन व आईएसए कृषक सेवा संस्थान द्वारा शीघ्र ग्राम कार्थ योजना बनाने के साथ साथ तथा कौशल विकास गतिविधियों के अन्तर्गत आरएसएलडीसी द्वारा बैरोजगार युवाओं (विद्युतकार, पलम्बर व फिटर ) के प्रशिक्षण संबंधि कार्य की प्रगति की जानकारी भी दी।


इस बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, जिला वन अधिकारी ज्ञानचंद, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी परियोजना ए.शर्मा, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेश डाॅ. जगदीश बरवड़, मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी डाॅ. मेहराम महीया व आईईसी कंसलटेंट मोहम्मद शरीफ छीपा , डॉ तेजवीर चौधरी ,रामदेव बेरा सहीत अनेक अधिकारी उपस्थित थे