प्रदेभर में हो रही खेल प्रतिभाओं की चर्चाएं, खेलों से मिलता है सकारात्मक संदेश – जिला कलक्टर

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। नागौर जिले से प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य स्तरीय विद्यालयी (स्कूली) खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2022-23 में बालिका वर्ग में राज्य स्तर पर ( स्वर्ण, रजत व कांस्य) पदक प्राप्त खिलाड़ियों को मंगलवार को जिला कलक्टर पीयूष समारिया द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें जिला प्रशासन व जे.के. सीमेंट गोटन द्वारा बालिका वर्ग आयु 14, 17 व 19 तीनों केटेगरी की बालिका खिलाड़ियों को राजकीय स्टेडियम में सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व समय में जहां केवल पढाई में उच्च अंक हासिल करने वालों की चर्चाएं होती थी, लेकिन वर्तमान में विभिन्न खेल गतिविधियों एवं ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के आयोजन से गांवो में खेल प्रतिभाएं उभरकर सामने आई है, जिससे अब खेल क्षेत्र में एक सकारात्मक संदेश मिला है तथा खेल प्रतिभाओं की चर्चाएं प्रदेशभर में हो रही है। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने पर जेके व्हाइट सीमेंट के पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने इस मुहिम में अच्छा सहयोग प्रदान किया तथा प्रशासन की ओर से भी भविष्य में खिलाड़ियों को ट्रेक सूट ही नहीं, बल्कि अधिक से अधिक सुविधाएं दिलवाने का प्रयास रहेगा।


इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने सभी भामाशाहों को ऐसे आयोजन की सफल क्रियान्विति के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक बालिकाएं खेल गतिविधियों से जुड़कर अपनी प्रतिभा को आगे लाएं।
तत्कालीन जिला खेल अधिकारी भंवरराम सियाक ने बताया कि सम्मानित किए जाने वाली बालिका खिलाडियों में कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, थ्रा बॉल, आस्थे दा अखाड़ा, मलखम्भ, रग्बी फुटबाल, योगा, स्कॉय मार्शल आर्ट, जिम्नास्टिक, बॉल बेडमिंटन, कुडो, टग ऑफ वार (रस्साकसी), सॉफ्टबॉल, हॉकी खेलों के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इस अवसर पर जिला कलक्टर द्वारा करीब 225 खिलाड़ियों को ट्रेक-सूट ( खेल पोशाक) देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जे.के. सीमेंट कम्पनी के प्रसीडेंट जेईएन सुभाष कुमार, असिस्टेंट मैनेजर लीगल सफिक अली, पर्यावरण प्रमुख डाॅ. रणवीर बागड़िया तथा राज्य स्तर पर सभी स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्राप्त बालिकाएं एवं शारीरिक शिक्षक मौजूद रहे।