विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। राज्य सरकार एवं परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन में जागरूकता एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उददेश्य से मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तिम दिन सड़क पर सुरक्षित यातायात हेतु व्यवसायिक वाहन चालकों को समझाईश के साथ -साथ गैर मोटर चलित वाहनों पर रिफलेक्टर टेप लगाये गये ।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि व्यवसायिक वाहन चालकों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर परिवहन विभाग के उड़नदस्तों द्वारा सड़क पर सुरक्षित वाहन संचालन करने एवं यातायात नियमों का कठोरता से पालन करने हेतु समझाईश की गयी। जिला परिवहन अधिकारी अभय मुदगल के नेतृत्व में उंटगाड़ी, घोडागाडी, ट्राली आदि पर विशेष अभियान चलाकर निर्धारित मानक अनुसार रिफलेक्टर टेप लगाये गये। जिससे रात्रि के समय ऐसे वाहनों को आसानी से पहचाना जा सके एवं सम्भावित सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके। शहरी अभियान में शिवराम यादव परिवहन निरीक्षक मय उड़नदस्ता एवं सहायक प्रोग्रामर मनीष शर्मा द्वारा सहयोग किया गया।
जिला परिवहन अधिकारी अभय मुदगल ने बताया कि तहसील स्तर पर आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उददेश्य से जयपुर से आयी नुक्कड़ नाटक टीम के माध्यम से तहसील उच्चैन, बयाना, वैर एवं भुसावर में नुक्कड़ नाटक का मंचन कर आमजन को यातायात के नियमों एवं सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया व सड़क सुरक्षा की सम्पूर्ण जानकारी सम्बन्धी फोल्डर का वितरण भी किया गया। जिले की रूपवास तहसील एवं कस्बा रूदावल में सड़क सुरक्षा रथ के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा गीतों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया साथ ही परिवहन विभाग के उडनदस्तों द्वारा भी नियमित प्रवर्तन कार्यवाही के साथ-साथ गैर मोटरचलित वाहनों पर रिफलेक्टर टेप लगाने का कार्य किया जा रहा है और वाहन चालकों से समझाईश भी की जा रही है। इसी के तहत आज कुल 59 वाहनों पर रिफलेक्टर टेप लगवायी गयी साथ ही सड़क सुरक्षा की सम्पूर्ण जानकारी सम्बन्धी फोल्डर का वितरण किया गया।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी के अनुसार कल 18 जनवरी को कार्यालय परिसर में सड़़क सुरक्षा समापन एवं पुरूष्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जावेगा जिसमें सप्ताह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिक, स्वंय सेवी संस्थायें एवं संस्था प्रधानों को सम्मानित करने के साथ ही सप्ताह के दौरान आयोजित चित्रकला एवं क्विज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को पुरूस्कृत किया जायेगा।