यूआईटी द्वारा अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमणों को हटाया

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। नगर विकास न्यास द्वारा एन.एच. 21 स्थित नगला गोपाल के दोनों तरफ, बरसो, राधिका बिहार के पाछे से ग्राम नगला सेह एवं रामपुरा की राजस्व सीमा तक दोनो ओर के अतिक्रमणों एवं अवैध कॉलोनियों के निर्माणों सहित मिट्टी की सडक, डब्ल्यूबीएम एवं डामर की सडकों को दो दिवसीय अभियान चलाकर हटाया गया।
नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीना ने बताया कि नगर विकास न्यास के सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता एवं पटवारी की संयुक्त टीम ने पुलिस जाब्ता के साथ 16 एवं 17 जनवरी को अभियान चलाकर अवैध कॉलोनियों के अतिक्रमणों को हटाया गया। उन्होंने बताया कि नगर विकास न्यास द्वारा 23 से 25 जनवरी तक नगला चांदमारी, पुष्पवाटिका एन.एच-21 के दोनों तरफ मेडिकल कॉलेज के पास तक एवं मुरबारा रोड, कंजौली लाइन के पास एवं मडरपुर क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही की जायेगी।