विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के सानिध्य में एम एस कवाड़ इन्टरनेशनल स्कूल पाली में मंगलवार को 32 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अति. जिला कलक्टर चन्द्रभान सिंह भाटी ने सड़क दुर्घटना से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा नियमों की पालना के महत्व को बताया।
प्रादेषिक परिवहन अधिकारी प्रकाष सिंह राठौड़ ने सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए बताया की हमें स्वयं के साथ परिवारजनों व अन्य को यातायात नियमों की पालना करनी चाहिए। जो यातायात नियमों की पालना नही करते है उनको समझाकर, टोककर आदि तरीकों से पालना करने हेतु सजग करना चाहिए ताकि कोई अनहोनी या दुर्घटना नही हो सके।
इस अवसर पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिले के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता विधार्थियों को प्रषस्ति पत्र व पुरस्कार दिया गया। साथ ही सड़क सुरक्षा के लिए नुक्कड़ नाटक, स्केटिंग, संगीत आदि आयोजनों के द्वारा जागरूक करने एवं सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में सक्रिय सहभागिता निभाने वाले व्यक्तियों को प्रषस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भंेट कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर एस.ई. पीडब्ल्यूडी एल.आर.वाघेला, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी राहूल पंवार, जिला षिक्षा अधिकारी राहूल राजपूरोहित, ट्राफिक पुलिस इंचार्ज कमला, परिवहन उपनिरीक्षक रिकिता मावर परिवहन, एम एस कवाड़ इन्टरनेषनल स्कूल के निदेषक गौतमचन्द कवाड़, प्रधानाचार्य धीरज भार्गव, प्रबधंक महेन्द्र पुरी, अति. आचार्य अरूण राजपूरोहित सहित परिवहन व पुलिस विभाग के कार्मिक व विधार्थी उपस्थित रहें।