विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावास के 300 छात्र /छात्राओं को बुधवार को ट्रैक सूट वितरित किए गए। अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया के मुख्य आतिथ्य में यह कार्यक्रम टाउन हाॅल में आयोजित किया गया। जिसमें भामाशाहों के सहयोग से समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित कॉलेज छात्रावास के 300 छात्र-छात्राओं को ट्रैक सूट वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा क्षेत्र मे भामाशाहों का सहयोग अतुलनीय योगदान है। इस दौरान उन्होंने छात्र / छात्राओं को गुणवतापूर्ण शिक्षा ग्रहण करने के साथ खेलों में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने की सीख दी।
इस दौरान समाज कल्याण विभाग के छात्रावास नागौर, खींवसर, जायल, मेड़ता एवं रियां बड़ी तथा अल्पसंख्यक छात्रावास नागौर की छात्र /छात्राएं शामिल हुई। इस अवसर पर भामाशाह जेठमल गहलोत, मंगलम मोटर्स के महेंद्र भाटी एवं रामजस धारणियां ट्रक्स के हरीराम धारणियां, सुनील धारणिया एवं समाज कल्याण विभाग के नरेश बारोठिया, जगदीश लोल, बनवारी लाल शर्मा, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोज सोनी मौजूद रहे।