विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने ग्राम पंचायत 4 एलएल के गांव चक 2 एलएल में इंटरलाॅकिंग चैक निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय 2 एलएल में कमरा मय बरामदा निर्माण कार्य और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 4 एलएल में दो कमरा मय बरामदा निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इन कार्यों पर 18 लाख 78,000 से अधिक राशि की लागत आएगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री गौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान में पिछले 4 वर्षों में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, परिवहन, सुरक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में निरंतर काम किए जा रहे हैं। गंगानगर जिले का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि मेडिकल काॅलेज, नर्सिंग काॅलेज और एग्रीकल्चर काॅलेज के साथ-साथ शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्रा में प्रदेश सरकार द्वारा महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। इनकी बदौलत आने वाले समय में गंगानगर मेडिकल एजुकेशन का हब बनेगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत से गंगानगर के विकास के लिए जो मांगा, वह मिला है। मुख्यमंत्राी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना और इंदिरा रसोई का जिक्र करते हुए श्री गौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्री गहलोत की सोच है कि समाज का प्रत्येक वर्ग सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो। इसीलिए सरकार द्वारा फ्लैगशिप सहित अन्य विभागीय योजनाओं का दायरा लगातार बढ़ाते हुए आमजन को लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि एमएलए कोटे के तहत ग्राम पंचायत 4 एलएल के गांव चक 2 एलएल में इंटरलाॅकिंग चैक निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है। इसके साथ ही राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय 2 एलएल में कमरा मय बरामदा निर्माण कार्य और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 4 एलएल में दो कमरा मय बरामदा निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया है। इन कार्यों पर 18 लाख 78,000 से अधिक राशि की लागत आएगी।
कार्यक्रम में विधायक श्री गौड़ ने राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय 2 एलएल में दो कमरा मय बरामदा निर्माण के लिए 7.50 लाख रुपए, ग्राम सेवा सहकारी समिति में शौचालय निर्माण के लिए 50 हजार, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय 2एलएल में चारदीवारी निर्माण के लिए 50 हजार रुपए विधायक कोटे से देने की घोषणा की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों द्वारा विधायक श्री राजकुमार गौड़ का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में गंगानगर पंचायत समिति के प्रधान श्री बृजमोहन यादव, ग्राम पंचायत सरपंच श्री देशराज, सरपंच संदीप नाथ, संजय यादव, हंसराज, जयलाल, सरदूल सिंह, मनु लूणा, मंदीप बराड़, जगदीश छाबड़ा, हरजिंदर सिंह, गुरजीत सिंह, हरदयाल सिंह, सोहन सिंह, कमलेश खैरवा, सूरज, कमलेश, बेअंत सिंह, सोनू बराड़, हनुमान, संजय सिहाग, बलविंदर सिंह मग्गो, सुखदेव सिंह, भगवती प्रसाद, सुनील कुमार, राजन अरोड़ा और सुखविंदर सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं, पुरुष सहित अन्य मौजूद रहे।