राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दुलचास में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनू। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दुलचास में शनिवार को वार्षिक उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेमसिंह सुबेदार ने की। विशिष्ट अतिथि भीखनसर सरपंच शीशराम रहे । प्रधानाध्यापक संदीप कुमार चाहर ने ग्राम वासियों से एक कमरा मय बरामदा की जर्जर छत को तोड़कर पुन: ठीक करवाने का आग्रह किया। उक्त कार्य को करवाने का धांगड़ परिवार ने आश्वासन दिया। विद्यालय में कार्यरत अनिता देवी अध्यापिका ने विद्यालय को 21000/- रूपए भेंट किये। समारोह में भामाशाहों को प्रशस्ति पत्र व प्रतिभाशाली छात्र/ छात्राओं को पारितोषिक वितरण कर सम्मानित किया गया । नवनियुक्त प्रधानाध्यापक संदीप कुमार चाहर का देवेन्द्र धांगड़ व गांव के युवाओं द्वारा सम्मान किया गया। डॉ. राजकुमार पीईईओ शेशू द्वारा इस उत्सव की महता पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य जयराम धांगड़, भागीरथ सिंह, चन्द्रसिंह, सुभाष जांगिड़, तेजपाल खोत, रामरतन, दूदाराम, रामेश्वर सिंह, शंकरदान, विष्णु, समुद्र सिंह, अशोक कुमार, संजय चारण, राजूराम सांसी आदि उपस्थित रहे संजय बुरड़क, राजूराम सांसी आदि उपस्थित रहे l कार्यक्रम संचालन अध्यापक देवेन्द्र सिंह ने किया l