निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान रोडवेज बसों में 103 सवारी बिना टिकिट पकडी

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान रोडवेज के प्रबन्ध निदेषक श्री नथमल डिडेल के निर्देषों पर मुख्य प्रबन्धको के नेतृत्व में आठ विषेष निरीक्षण दलों का गठन कर दिनांक 19 व 20 जनवरी को विषेष चैकिंग अभियान चलाया गया।

विषेष रूप से अन्तर्राज्यीय मार्गो पर संचालित रोडवेज बसों व बीकानेर, जैसलमेर की बसों को लक्ष्य बनाकर 46 बसों का विषेष निरीक्षण दलो द्वारा निरीक्षण किया गया, जिसमें कुल 103 सवारी बिना टिकिट पाई गई। बिना टिकिट प्रकरण में लिप्त निगम परिचालकों के विरूद्ध निगम प्रबन्धन द्वारा नियमानुसार अनुषासनात्मक कार्यवाही की जावेगी एवं बस सारथियों को ब्लेक लिस्ट किया जायेगा।

इसी क्रम में मुख्य प्रबन्धक बीकानेर आगार के एक आदेष द्वारा बिना टिकिट प्रकरण में लिप्त पाये गये दो बस सारथियों को ब्लेक लिस्ट घोषित कर रोडवेज से हटा दिया गया है। आगामी दिनों में मुख्यालय स्तर से निरीक्षण टीमों को बढाया जाकर चैकिंग को और सघन किया जायेगा एवं रोडवेज में राजस्व रिसाव को रोकने पर विषेष ध्यान देकर कार्यवाही की जायेगी।