जिला कलेक्टर की वीडियो कॉन्फ्रेंस 24 को

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता 24 जनवरी 2023 वार मंगलवार को सांय 4:00 से 6:00 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों तथा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
एडीएम प्रशासन श्री चंद्रभान सिंह भाटी ने बताया कि जिला कलेक्टर श्री मेहता सांय 4:00 से 4:30 बजे तक गणतंत्र दिवस आयोजन की तैयारियों, राजीव गांधी शहरी ओलंपिक का आयोजन, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जारी पट्टो के संबंध में चर्चा करेंगे। सांय 4.30 से 5.00 बजे तक खेलो पाली, स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर कचरा संग्रहण एवं स्वामित्व योजना, सांय 5.00 से 5.15 बजे तक मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, सांय 5.15 से 5.30 बजे तक गुरुवार को होने वाली जनसुनवाई की समीक्षा करेंगे। सांय 5.30 से 6.00 बजे तक विशेष गिरदावरी, लंबित नामांतरण एवं लंबित संपरिवर्तन के संबंध में समीक्षा की जाएगी।
श्री भाटी ने जिला एवं ब्लाक स्तर के संबंधित अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुडने के निर्देश दिए हैं।