विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। आत्मा परियोजना, मेवात मस्टर्ड एफपीओ पहाड़ी एवं ल्यूपिन के संयुक्त तत्वावधान में पंचायत समिति पहाड़ी के गांव रांफ में किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृषि महाविद्यालय कुम्हेर के डीन डॉ उदयभान सिंह ने किसानों का आह्वान किया कि पंचायत समिति पहाड़ी में उद्यानिकी फसलों की बहुत अधिक संभावना होने एवं सिंचाई के लिए उपलब्ध पानी की गुणवत्ता बहुत अच्छी होने से क्षेत्र में फल बगीचों, सब्जियों की खेती, फूलों की खेती तथा मसाला फसलों की खेती सफलतापूर्वक की जा सकती है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि उपखंड मजिस्ट्रेट पहाड़ी अनीता यादव ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत समिति पहाड़ी में कार्यरत मेवात मस्टर्ड एफपीओ से अधिक से अधिक संख्या में कृषक जुड़कर योजनाओं का लाभ उठायें और अपनी कृषि संबंधी सभी समस्याओं का समाधान एफपीओ के माध्यम से करें।
आत्मा के परियोजना निदेशक योगेश कुमार शर्मा ने एफपीओ के गठन, कार्यप्रणाली, कार्य करने का तरीका, संभावना तथा एफपीओ से किसानों को होने वाले लाभों पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि समस्त कृषक एफपीओ के साथ साथ आत्मा परियोजना से जुड़ेंगे तो निश्चित रूप से लाभान्वित होंगे और अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर अपनी उन्नति कर सकते हैं कार्यक्रम में 300 से अधिक किसानों ने भाग लिया।