लंबित प्रकरणों का करें अविलंब निस्तारण

जिला कलक्टर ने की संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा

विनय एक्सप्रेस समाचार,  बीकानेर। संपर्क पोर्टल पर 60 दिनों से अधिक समय से लंबित प्रकरणों को जिला कलक्टर नमित मेहता ने गंभीरता से लिया तथा कहा कि इन सभी प्रकरणों का अविलंब निस्तारण किया जाए।

मेहता गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपर्क पोर्टल से संबंधित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा, पंचायतीराज, माध्यमिक शिक्षा, स्वायत्त शासन तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के 60 दिनों से अधिक सर्वाधिक प्रकरण लंबित हैं। कार्यालय स्तर पर इनकी नियमित समीक्षा की जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि निर्धारित समय के बाद एक भी प्रकरण लंबित ना रहे। उन्होंने बताया कि मेडिकल हेल्थ और ग्रामीण विकास के एक-एक प्रकरण एक वर्ष से भी अधिक समय से लंबित हैं। इनके त्वरित निस्तारण नहीं होने की स्थिति में संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी। सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) सबीना विश्नोई ने लंबित प्रकरणों की विभागवार जानकारी दी।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, नगर निगम आयुक्त ए. एच. गौरी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश, जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर आदि मौजूद  रहे |