राज्य बीमा पॉलिसियों के दावा प्रपत्रा अथवा विकल्प पत्र 31 जनवरी तक होंगे ऑनलाईन

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। वर्ष 2023-24 के दौरान सेवानिवृत होने वाले राज्य कार्मिक जो श्रीगंगानगर जिले में पदस्थापित है, वे समस्त राज्य कर्मचारी अपनी राज्य बीमा पॉलिसियों के भुगतान हेतु दावा प्रपत्र 25 जनवरी 2023 तक एसआईपीएफ पोर्टल पर ऑनलाईन पूर्ति कर रिकॉर्ड बुक, मूल बीमा पॉलिसी एव पदस्थापन विवरण सहित उपनिदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, श्रीगंगानगर को भिजवाए। जिससे इन पॉलिसियों की परिपक्वता तिथि 01 अप्रैल 2023 तक भुगतान की शत-प्रतिशत कार्यवाही की जा सके।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक श्री एस.एन पंवार ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले में राज्य कर्मचारियों की 01 अप्रैल 2023 को 617 राज्य बीमा पॉलिसी परिपक्व होने जा रही हैं। विभाग इन राज्य बीमा पॉलिसियों का 01 अप्रैल 2023 को भुगतान करने हेतु कृत-संकल्पित है। वर्ष 2023-24 के दौरान सेवानिवृत होने वाले समस्त राज्य कर्मचारी अपनी राज्य बीमा पॉलिसी के भुगतान हेतु दावा प्रपत्रा ऑनलाईन प्रस्तुत करेंगे।
उन्होने बताया कि जो राज्य कर्मचारी 01 अप्रैल 2023 को परिपक्वता तिथि पर बीमा राशि का भुगतान लेना चाहते हैं, उनके लिए दो विकल्प उपलब्ध हैं। ‘‘राज्य बीमा पॉलिसी को आगामी एक वर्ष के लिए विस्तारित करना‘‘ या ‘‘राज्य बीमा पॉलिसी के परिपक्वता राशि का भुगतान 01 अप्रैल 2023 को जी0पी0एफ खाते में स्थानांतरित करना। ‘‘इसलिए सभी संबंधित विभागों से यह अपेक्षा की गई है कि बीमेदारों की 01 अप्रैल 2023 को परिपक्व होने वाली राज्य बीमा पॉलिसियों के दावा प्रपत्र अथवा विकल्प पत्रा 31 जनवरी 2023 तक ऑनलाईन पूर्ति करवाकर रिकॉर्ड बुक, मूल बीमा पॉलिसी एवं पदस्थापन विवरण सहित जिला कार्यालय उपनिदेशक राज्य बीमा एवं प्रा0नि0 विभाग, श्रीगंगानगर को भिजवाना सुनिश्चित करें, ताकि इन पॉलिसियों की परिपक्वता तिथि 01 अप्रैल 2023 तक भुगतान की कार्यवाही की जा सके। विकल्प पत्रों के अनुसार कार्यवाही अमल में लाई जा सके। जिन बीमेदारों के दावा प्रपत्र व कोई विकल्प पत्र इस कार्यालय को प्राप्त नहीं होंगे, ऐसे बीमेदारों की बीमा राशि जीपीएफ खातों में स्थानान्तरित कर दी जावेगी।