पर्यटन विभाग आयोजित करेगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। श्री रामदेव पशु मेला (नागौर मेला) के आयोजन के दौरान पर्यटन विभाग द्वारा 27 से 30 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।पर्यटक स्वागत केन्द्र अजमेर के उप निदेशक अजय कुमार शर्मा ने बताया कि 27 जनवरी को श्री अमरसिंह राठौड़ की छतरियों पर नगाडा शहनाई वादन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत होगी। 28 जनवरी को ऊंट सजावट, ऊंट नृत्य व मूंछ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। पशु प्रदर्शनी स्थल, मानासर चौराहा पर सायं कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में विख्यात अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार श्री मूंगर खां बैंड की प्रस्तुति दी जावेगी। इसमें पारम्परिक राजस्थानी लोक संगीत के साथ-साथ सूफी, कव्वाली व बॉलीवुड के गीतों की प्रस्तुतियां, कालबेलिया व घूमर नृत्य के साथ दी जायेंगी। उन्होंने बताया कि श्री मूंगर खां को संगीत नाटक अकादमी द्वारा राष्ट्रीय उस्ताद बिस्मिल्लाह सम्मान प्राप्त हुआ है तथा उन्होंने फिल्म “तक बाई चांस” में संगीत निर्देशक ए. आर. रहमान के साथ खडताल वादन किया है। श्री मूंगर खां कॉक स्टूडियो व विभिन्न टी.वी. चैनल्स में प्रस्तुतियां दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि 29 जनवरी को नागौर किले में हैरिटेज वॉक का आयोजन किया जावेगा। सायंकाल में ख्यातिप्राप्त राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा मशक वादन, कालबेलियां नृत्य, भवाई नृत्य, रिम भवाई, भपंग वादन इत्यादि कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां पशु प्रदर्शनी स्थल पर दी जायेगी ।