राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। तेहरवां (13वे ) राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम आज उप जिला निर्वाचन अधिकारी मोहनलाल खटनावलिया की अध्यक्षता बी आर मिर्धा राजकीय महाविद्यालय में आयोजित किया गया। उपखंड अधिकारी सुनील पवार ने बताया कि इस अवसर पर अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ / पर्यवेक्षक को उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया एवं चुनिदा मतदाताओं को उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता सूची में जुडे नव मतदाताओं को पहचान पत्र वितरण किए गए। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी मतदाताओं को सामूहिक रूप शपथ दिलाई गयी और मतदान जागरुकता से संबंधित सामग्री का प्रदर्शन किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम में विधायक महोदय, नगर परिषद सभापति, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीयों के साथ ही शहर के महाविद्यालय स्तर के विद्यार्थी एवं शहर में कार्यरत समस्त बूथ लेवल अधिकारी एवं पर्यवेक्षक सहित महाविद्यालयो में कार्यरत एन सी सी एवं एन एस एस के कैडेट्स भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच संचालन अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम गोदारा ने किया।