जिला कलेक्टर ने ली जिला निष्पादक समिति की बैठक : शाला दर्पण रैकिंग में सुधार के निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। खेलो पाली और स्वच्छ विद्यालय-स्वस्थ विद्यालय जैसे अभियानों की सफलता के बाद अब जिला प्रशासन विद्यालयों में शैक्षिक उन्नयन के लिए एक और नवाचार करने जा रहा है। इसके तहत जिले के चयनित 500 विद्यालयों में स्मार्ट टीवी के माध्यम से अध्ययन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने बुधवार को जिला परिषद सभागार हुई जिला निष्पादक समिति की बैठक में इसकी विस्तृत जानकारी दी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री मेहता ने अवगत कराया कि नवाचार के तहत जिले के 500 विद्यालयों में भामाशाहों के सहयोग से स्मार्ट टीवी और ऑडियो-वीडियो लर्निंग मटेरियल के साथ पेन ड्राइव उपलब्ध कराई जाएगी। इससे बच्चे आनंददायी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। बैठक में जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा ने नवाचार की सम्पूर्ण जानकारी पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित की गई।
रैकिंग सुधार पर करें फोकस
बैठक जिला कलेक्टर श्री मेहता ने शाला दर्पण रैकिंग में पाली जिले के 6ठे स्थान से 17वे पर पहुंचने पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी शिक्षाधिकारियों को रैकिंग सुधार पर फोकस करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आगामी माह की रैकिंग में जिले को पहले 10 पायदान के अंदर लाने का लक्ष्य दिया। श्री मेहता ने कहा कि जिला प्रशासन विभिन्न अभियान और नवाचारों से विद्यालयों में ढांचागत सुविधाओं के साथ विद्यालयों में वातावरण निर्माण का हर संभव प्रयास कर रहा है, तो आप सभी अधिकारी भी जिम्मेदारी से काम करते हुए विद्यालयों में शैक्षिक उन्नयन तथा विभागीय मापदंडों के अनुरूप व्यवस्थायें सुनिश्चित कर जिले को शैक्षिक क्षेत्र में अग्रणी बनाने में योगदान दें।
श्री मेहता ने शाला दर्पण के 44 पैरामीटर तथा राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम के 13 पैरामीटर्स की बिंदुवार और ब्लॉक व्हर समीक्षा की। न्यून प्रगति वाले ब्लॉक के ब्लॉक मुख्य शिक्षाधिकारियों को जल्द से जल्द सुधार की हिदायत दी। श्री मेहता ने आरटीई पुर्नभरण, जन आधार प्रमाणीकरण, निःशुल्क यूनिफार्म वितरण, बाल गोपाल योजना आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
स्कूलों की दीवारों को बनाए आकर्षक
बैठक में जिला कलेक्टर श्री मेहता ने सभी विद्यालयों की दीवारों को मांडना/पेंटिंग के जरिये आकर्षक बनाने के निर्देश दिए। श्री मेहता ने कहा कि विद्यालय आकर्षक होंगे तो वहां पढ़ने वाले बच्चों के मन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, वहीं आगन्तुक भी प्रभावित होंगे। इसके लिए उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रो में विकास अधिकारियों तथा शहरी क्षेत्र में नगर निकाय के अधिशासी अधिकारी से समन्वय कर क्रमशः महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना से उक्त कार्य कराने के निर्देश दिए।
यह रहे मौजूद
बैठक में मुख्य जिला शिक्षाधिकारी श्री टीमाराम मीणा, डीईओ माध्यमिक श्री राहुलकुमार राजपुरोहित, डीईओ प्रारंभिक श्री मदनलाल पंवार, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक श्री प्रकाशचंद सिंगाड़िया, सहायक निदेशक समसा श्री सोहन भाटी, अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी कमला भाटिया, सीबीईओ श्री मांगीलाल, श्री शंकरसिंह उदावत, श्री मोहनलाल बलाई, श्री भवानीसिंह राणावत, एसीबीईओ श्री हरिराम, श्री राजेन्द्रसिंह, श्री धन्नाराम, बगड़ी डाइट प्राचार्य श्री हरिओम हीरागर, सदस्य श्रीमती डिम्पल राठौड़, मांगीलाल चौधरी आदि उपस्थित रहे।