वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा के लिए उप समन्वयक नियुक्त

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा 29 जनवरी 2023 को दो पारियों में प्रस्तावित वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा- 2022 के सुचारू संचालन को लेकर परीक्षा समन्वयक एडीएम प्रशासन श्री चंद्रभान सिंह भाटी ने उप समन्वयक नियुक्त कर उन्हें अपने दायित्व के परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जारी आदेश के अनुसार परीक्षा केंद्र राजकीय बांगड़ स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाली, बांगड़ राउमावि, रामावि आवासन के लिए तहसीलदार पाली श्री मदाराम पटेल, परीक्षा केंद्र सुल्तान राउमावि पुलिस लाइन, श्रीमती चीमा बाई संचेती राउमावि मिल क्षेत्र एवं राउमावि मिल क्षेत्र के लिए तहसीलदार रोहट श्री प्रवीण कुमार तथा बालिया राबाउमावि, गुमानमल भंसाली राजकीय कन्या महाविद्यालय पाली एवं श्री उमरावल अमोलकचंद डागा राउमावि टैगोरनगर के लिए तहसीलदार रानी श्री जितेंद्र सिंह को उप समन्वयक नियुक्त किया है। श्री भाटी ने बताया कि उप समन्वयक अपने दल के सहयोग से आवंटित परीक्षा केंद्रों की परीक्षा पूर्व जांच कर सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन करेंगे एवं परीक्षा समन्वयक को परीक्षा से 1 दिन पूर्व संपूर्ण व्यवस्था से अवगत कराएंगे। परीक्षा दिनांक को परीक्षा से 2 घंटे पूर्व कोषालय पाली से प्रश्न पत्र व अन्य संबंधित सामग्री प्राप्त कर उन्हें आवंटित परीक्षा केंद्र पर पहुंचाने और परीक्षा समाप्ति पर कोषालय में उन्हें एकत्रित कर लॉकर रूम में रखने की व्यवस्था करेंगे।