विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। सूचना केंद्र सभागार में बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल ऑफिसर्स का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने कहा कि 25 जनवरी 1950 को भारतीय निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाते हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति के मत का अपना महत्व है, इसलिए सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम में एडीएम जे.पी. गौड़ ने वोटर हैल्पलाईन एप के बारे में विस्तार से बताते हुए मतदाता सूची के विभिन्न आवेदन पत्रों के बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद सभी को मतदान दिवस की शपथ दिलवाई गई। इस दौरान जिला रसद अधिकारी कपिल झाझड़िया, जिला पीआरओ हिमांशु सिंह, तहसीलदार महैंद्र मूंड भी मौजूद रहे।
इन बीएलओ का हुआ सम्मानः
सुभाषचंद्र जांगिड़, सुशील कुमार चौमाल, बलवीर सिंह, राजेश जांगिड़, महेश कुमार मील, रमेश कुमार, प्रहलाद राय योगी, सज्जाद अली, राजेश कुमार सैनी, जगदीश प्रसाद, राकेश कुमार, नंदलाल फुलवा, तेजाराम गुर्जर, किशोरीलाल का जिला स्तर पर सम्मान हुआ। वहीं विधानसभा स्तर पर पवन कुमार, अमित कुमार शर्मा, नरेश कुमार, सुभाष चंद्र सैनी, रोहिताश्व कुमार, दीपक पारीक, मोहनलाल गोयन, बसंतलाल, सुभाषचंद्र मील और मूलचंद का सम्मान हुआ।