मुख्यमंत्री की गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं

File Photo

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। श्री गहलोत ने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व संवैधानिक मूल्यों में लोगों की आस्था का प्रतीक है। गणतंत्र दिवस हमें देश के संविधान के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है। उन्होंने ने कहा कि हमें समावेशी सोच के साथ आगे बढ़ना होगा ताकि हमारे देश की गौरवशाली संस्कृति और वसुधैव कुटुम्बकम् की परम्परा बनी रहे।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे संवैधानिक मूल्यों का सम्मान करते हुए सभी चुनौतियों का सामना करें तथा देश-प्रदेश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासी आपसी भाईचारा, सद्भाव और सौहार्द्र बनाए रखें जिससे हमारा देश-प्रदेश समृद्धि और खुशहाली की ओर निरंतर आगे बढ़ता रहे।