गणतंत्र दिवस पर आवासन आयुक्त पवन अरोडा ने आवास भवन मे फहराया राष्ट्रीय ध्वज

दायित्यों के बेहतर निर्वहन से हो सकती है राष्ट्रसेवा-आवासन आयुक्त

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर।   गणतंत्र दिवस की 74वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राजस्थान आवासन मण्डल मुख्यालय में गुरुवार को आवासन आयुक्त श्री पवन अरोडा ने  राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

मण्डल मुख्यालय ‘आवास भवन’ में आयोजित समारोह में आवासन आयुक्त ने कहा कि देश ने हमें सभी अधिकार दिए हैं यदि हम भी अपने दायित्वों का बेहतर तरीके से निर्वहन करने लगेंगे तो देश की सच्ची सेवा हो सकती है।

श्री अरोड़ा ने कहा कि बीते समय में आवासन मण्डल के अधिकारियों एवम कार्मिकों ने टीम भावना के साथ काम कर सभी क्षेत्रों में एक से बढकर एक उपलब्धियां हासिल की हैं। गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर हम अपनी उपलब्धियों पर गर्व करें और  नई मंजिलों के लिये खुद को तैयार करें।

आवासन आयुक्त ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। समारोह में संगीत संस्थान के कलाकारों ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये। इस अवसर पर  मण्डल के सभी अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद सामूहिक जलपान का आयोजन भी रखा गया, जिसका सबने आनंद लिया।