बजट घोषणा और भूखंड आवंटन प्रकरणों में शत-प्रतिशत कार्रवाई करें अधिकारी : राजस्व अधिकारियों की बैठक में जिला कलक्टर ने दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने राजस्व प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं और भूखंड आवंटन संबंधी प्रकरणों में शत-प्रतिशत कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
बैठक में जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं और भूखंड आवंटन संबंधी प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे प्रकरणों में शत-प्रतिशत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने इंतकाल और नामांतरण प्रकरणों को भी जल्द निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व प्रकरणों में समय रहते उचित कार्रवाई की जाए।
सभी उपखंड अधिकारियों को राजस्व न्यायालयों में दर्ज प्रकरणों  को जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि 5 वर्ष से लंबित प्रकरणों को भी शीघ्रतापूर्वक निस्तारित किया जाए। म्यूटेशन के लंबित प्रकरणों को दर्ज करने, अलग-अलग धाराओं में दर्ज प्रकरणों को अगली बैठक से पूर्व निस्तारित करने और कन्वर्जन प्रकरणों में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि सभी उपखंड अधिकारी अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में जारी निर्माण और विकास कार्यों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें।
राज्य सरकार की सभी फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि इन योजनाओं की नियमित रूप से मॉनिटरिंग भी गंभीरतापूर्वक की जाए। बैठक में जिला कलक्टर द्वारा आधार सीडिंग की प्रगति की समीक्षा, पेंशन सर्वे पोस्ट ऑडिट कार्य एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा, मुख्यमंत्री किसान उर्जा मित्रा योजना, पेयजल व्यवस्था, जल जीवन मिशन, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, इंदिरा रसोई, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा.जांच योजना, मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र, मातृत्व योजना, जननी सुरक्षा योजना, राजश्री योजना, पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन, पंचायती राज की समस्त योजनाओं सहित फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
इसके साथ ही राजस्व प्रकरणों के निस्तारण प्रगति की समीक्षा करते हुए आरसीएम पोर्टल को अपडेट करने के निर्देश दिये गये। राजस्व से संबंधित और सीएमओ से प्राप्त पत्रों से संबंधित प्रकरणों, संपर्क पोर्टल, जनसुनवाई सहित अन्य प्रकरणों पर चर्चा करते हुए जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद श्री मुहम्मद जुनैद, एडीएम प्रशासन डॉ. हरीतिमा, एडीएम सर्तकता श्री उम्मेद सिंह रतनू, एसडीएम श्री मनोज कुमार मीणा, सीएमएचओ डॉ. मनमोहन गुप्ता सहित अन्य जिला उपखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।