डॉ. कृष्णा आचार्य को गणतंत्र दिवस पर शिक्षा मंत्री डॉ. बीड़ी कल्ला ने किया सम्मानित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीकानेर जिला प्रशासन की ओर से आयोजित समारोह के दौरान राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बारहगुवाड की वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक, माणक अलंकरण से पुरस्कृत डॉ. कृष्णा आचार्य को , शिक्षा विभाग की शिविरा पत्रिका में विभिन्न आलेख प्रकाशन हेतु, अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में भाग लेने, राजस्थानी साहित्यकार के रूप में 24 पुस्तकें प्रकाशित करने एवं विद्यालय के विकास कार्यो में सहयोग हेतु भामाशाहों को प्रेरित करने के तथा उनके द्वारा की गई उत्कृष्ट सेवाओं के फलस्वरूप शिक्षा मंत्री डॉ. बीड़ी कल्ला द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन तथा जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल उपस्थित रहे।