कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान 30 से 13 फरवरी तक चलेगा : विशेष ग्रामसभाओं में दिया जायेगा जागरूकता सन्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। कुष्ठ रोकथाम दिवस सोमवार 30 जनवरी को मनाया जायेगा। 30 जनवरी से 13 फरवरी तक जागरूकता पखवाड़ा आयोजित किया जायेगा जिसमें विशेष ग्राम सभाओं का भी आयोजन होगा। इसके लिए जिला कलेक्टर श्री लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने सीईओ जिला परिषद को निर्देशित कर विशेष ग्राम सभाओं में कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता का संदेश पढ़कर सुनाने और जनप्रतिनिधियों और आम लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस वर्ष की थीम “आईये कुष्ठ रोग से लड़े और कुष्ठ रोग को एक इतिहास बनाये। उन्होंने सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी को निर्देशित किया है कि स्वास्थ्य विभाग इस जागरूकता पखवाड़े में कुष्ठ रोगियों की पहचान कर उन्हें उपचार मुहैया करवायेगा। साथ ही उन्होंने आमजन से कुष्ठ रोगियों से भेदभाव न करने की अपील की। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग कोई छुआछूत की बीमारी नही है। और ना ही यह कोई लाइलाज बीमारी है इसका ईलाज सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में उपलब्ध है। जब भी किसी व्यक्ति के शरीर के रंग में में हल्का सुन्न, दाग धब्बा, हो या चमड़ी पर तेलिया चमक हो, हथेली तलवों में झनझनाहट हो तो वह कुष्ठ का आशंकित रोगी हो सकता है । ऐसे व्यक्ति को तुरंत अपने नजदीकी अस्पताल में दिखाकर उपचार करवाना चाहिए। उपचार में देरी होने के कारण शरीर के किसी अंग में विकृति आ सकती हैं। अतः ये लक्षण दिखाई दे तो तुरंत उपचार कराये।