विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनू। राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह में सोमवार को प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई। अधीक्षक अंकित कुमार ने बताया कि बैठक में गृह में आवासरत बालकों की शिक्षा एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रारम्भ करवाये जाने पर विशेष चर्चा की गई और दोनों की कार्यो को आगामी माह फरवरी से ही प्रारम्भ करवाने पर बल दिया। इस दौरान प्रबंधन समिति द्वारा गृह परिसर का निरीक्षण भी किया गया, जिसमें गृह में आवासरत बालकों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। बैठक में बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पवन पूनियां, डॉ. पी.एल. भालोठिया, चाईल्ड लाईन निदेशक राजन चौधरी, परीवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी प्रिया चौधरी भी उपस्थित रही।