विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ एकीकृत जिला शाखा बीकानेर के तत्वाधान में जिले के फार्मासिस्ट्स ने बुधवार को जिला प्रशासन को केडर और ग्रेड पे संबधित मांगो बाबत ज्ञापन सौंपा ।
संभाग प्रभारी श्री नवदीप सिंह, जिलाध्यक्ष अमित व्यास एवम पीबीएम फार्मासिस्ट कोर्डिनेटर गंगाजल विश्नोई के नेतृत्व में जिला प्रशासन को यूनियन ने 1 फरवरी से 5 फरवरी तक अपनी मांगों के समर्थन में की जाने वाली क्रमिक गतिविधियों से अवगत करवाया इसी क्रम में 1 व् 2 फरवरी को माननीय मुख्यमंत्रीजी के नाम पोस्टकार्ड अभियान 3 व 4 फरवरी को कार्यस्थल पर कालीपट्टी बांधकर कार्य किया जाएगा तथा 5 फरवरी को जयपुर में शहीद स्मारक से विधानसभा तक विशाल रैली का तथा एकदिवसीय धरने का आयोजन किया जाएगा जिसमें सम्पूर्ण राज्य के साथ साथ बीकानेर जिले से भी समस्त सेवारत फार्मासिस्ट्स भारी संख्या में कूच करेंगे।
यूनियन पदाधिकारियों ने बताया कि सेवा में आने के बाद से ही फार्मसिस्ट्स अपनी वाजिब मांगो के लिए संघर्षरत हैं माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा घोषणा के 2 वर्ष पश्चात भी आज दिनाक तक फार्मासिस्ट केडर घोषणा का क्रियान्वन नहीं हुआ है, ना ही चिकित्सा विभाग के अन्य संवर्ग की तरह फार्मासिस्ट्स को वर्दी भत्ता , मेस एलाउंस पदनाम परिवर्तन संबंधित अन्य वाजिब मांगो का निराकरण हुआ है जिसके कारण फार्मसिस्ट्स अब लोकतांत्रिक तरीके से माननीय मुख्यमंत्री महोदय तक अपनी बात पंहुचने का प्रयास कर रहे हैं ।
प्रतिनिधि मंडल में संदीप यादव, मनोहर सिंह, मनीष गहलोत, राजकुमार यादव, रंजीव सिंगला आदि उपस्थित थे।