बालिका सुरक्षा जागरूकता के लिए आयोजित किए जाएं आवासीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर – जिला टास्क फॉर्स की बैठक में जिला कलक्टर ने दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी की अध्यक्षता में बुधवार को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत जिला टास्क फॉर्स की बैठक का आयोजित की गयी। बैठक में जिला कलक्टर ने सभी विभागों से योजनान्तर्गत निगरानी योग्य लक्ष्यों की सूचना वर्षवार उपलब्ध करवाने एवं उसके अनुरूप कार्य योजना बनाकर वांछित सुधार करने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने बालिकाओं के आवासीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रति माह कम से कम एक 4 दिवसीय आवासीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जाएं। शिविर के दौरान बालिकाओं का शैक्षणिक भ्रमण करवाया जाये। इसमें बालिकाओं को जिला कलेक्ट्रेट, एसपी कार्यालय, जिला न्यायालय तथा पुलिस थाने का भ्रमण कार्य जाये।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर व अन्य अतिथियों द्वारा जिले की चयनित दो बालिका अनुकूल ग्राम पंचायतों रोहिङावाली व फूसेवाला के लिए घर की पहचान बेटी के नाम नवाचार के तहत नेम प्लेट का विमोचन किया गया। बेटियों के प्रति सम्मान व स्नेह को प्रदर्शित करने वाले इस नवाचार के तहत अब इन पंचायतों में घर के बाहर बेटी के नाम की नाम पट्टिका लगाई जाएगी। जिला कलक्टर ने इसके तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। विद्यालयों में उड़ान योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रमों तथा स्पर्श अभियान, व करियर कॉउंसलिंग के सत्र आयोजित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना में विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए सहायक निदेशक श्री विजय कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा जन मानस में बेटियों के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्माण हेतु रैली, वृक्षारोपण, बेटी जन्मोत्सव, शपथ समारोह, आठंवा फेरा, हस्ताक्षर अभियान, स्टीकर चस्पाकरण, रंगोली प्रतियोगिता सहित विविध गतिविधियों का नियमित रूप से आयोजन किया जा रहा है। इसके आलावा विभाग के मानदेय कर्मियों द्वारा थाली बजाना, कूवाँ पूजन जैसे रिवाज जो केवल पुत्रा जन्म पर ही किये जाते हैं, उनको बालिका के जन्म पर करने हेतु परिजनों को प्रेरित किया जा रहा है।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सतनाम सिंह, उपनिदेशक श्रीमती रीना छिम्पा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री पन्नालाल कडेला, अंध विद्यालय निदेशक श्रीमती रंजना सेठी, सहायक निदेशक श्री विजय कुमार एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।