धन्वंतरी पूजन के साथ हुआ आरोग्य मेले का शुभारंभ : संभाग स्तरीय आरोग्य मेला प्रारंभ, 1 से 4 फरवरी तक होगा आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। बुधवार को संभाग स्तरीय आरोग्य मेला सेठ किशनलाल कांकरिया विद्यालय खेल मैदान में प्रारंभ हुआ । आरोग्य मेले का शुभारंभ जिला कलक्टर पीयूष समारिया द्वारा फीता काटकर एवं भगवान धन्वंतरी के दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ किया गया । इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि आयुर्वेद प्राचीन चिकित्सा पद्धति है जिसका वर्णन हमारे प्राचीन ग्रंथों में मिलता है यह बीमारियों की रोकथाम व बचाव कर स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देता है इस दौरान उन्होंने मेले में आए हुए लोगों को आयोजन में अधिक से अधिक भागीदारी करके लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इससे पूर्व आयुर्वेद निदेशालय अजमेर के उपनिदेशक डॉ विजेंद्र कुमार शर्मा ने आरोग्य मेले का परिचय विवरण देते हुए कहा कि आरोग्य मेले में 22 फार्मेसी स्टॉल, 13 आयुर्वेद विभाग के स्टॉल, एक होम्योपैथी, एक यूनानी तथा एक प्राकृतिक चिकित्सा की स्टाल लगाई गई है , साथ ही उन्होंने कहा कि आयुर्वेद विभाग द्वारा प्रतिवर्ष संभाग स्तरीय मेला आयोजित किया जाता है जिसमें आयुष, यूनानी, होम्योपैथी तथा प्राकृतिक चिकित्सा जैसी चिकित्सा पद्धतियों द्वारा बीमारियों का इलाज किया जाता है तथा आमजन को आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण करके लोगों को लाभान्वित किया जाता है। आयुर्वेद विभाग के डॉ कैलाश ताडा ने बताया कि आज मेले में आयुर्वेद विभाग के कुल 864 रोगियों का ओपीडी में पंजीयन हुआ जिसमें मुख्यत सामान्य रोगों के साथ, अग्निकर्म, स्वर्ण प्राशन, प्रकृति परीक्षण, पंचकर्म, सौंदर्य प्रसाधन, मर्म चिकित्सा ,जरा अवस्था, स्त्री एवं प्रसूति रोगों द्वारा उपचार किया गया साथ ही होम्योपैथी के 120 तथा यूनानी के 70 रोगियों का उपचार किया गया इसके साथ ही योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के 175 व्यक्तियों को परामर्श दिया गया आरोग्य मेले में कुल 915 लोगों को क्वाथ का वितरण किया गया । मेले में रोग विषयको पर व्याख्यान भी आयोजित किये गए । इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद संभाग अजमेर डॉ.शिव सिंह, सभापति मीतू बोथरा, उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग भीलवाड़ा डॉ. जलदीप पथिक ,सहायक निदेशक आयुर्वेद संभाग अजमेर डॉ. अखिलानंद दीक्षित ,उप निदेशक आयुर्वेद विभाग नागौर डॉ. लखनचंद मीणा, होम्योपैथी उपनिदेशक डॉ मधुबाला जैफ उपस्थित रहे तथा मेला प्रभारी डॉ गोपाल शर्मा , मेला सह प्रभारी डॉ. ओम प्रकाश पूनिया ,डॉ. नरेंद्र पंवार ने मेले की व्यवस्थाएं बनाने में सहयोग किया ।