शहर के सौंदर्यीकरण के लिए 3 स्थानो पर बनेंगे भव्य प्रवेश द्वार : जिला कलक्टर नमित मेहता ने लोकेशन चिन्हित कर बेहतर गुणवत्ता युक्त प्रवेश द्वारों का कार्य शुरू करने के लिए निर्देश

श्री कृष्णा नगर आवासीय कॉलोनी का भी किया अवलोकन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के निर्देश पर शहर के सौंदर्यीकरण लिए सोजत रोड़, सुमेरपुर रोड़ व जोधपुर रोड़ कुल 3 स्थानो पर भव्य प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे ।

जिला कलक्टर ने शुक्रवार को सोजत रोड़ व सुमेरपुर रोड़ पर बनने वाले प्रवेश द्वार की मौके पर जाकर लोकेशन देखी एवं स्थान चिन्हित कर अधिकारियों को भव्य प्रवेश द्वार का त्वरित काम शुरू करने के निर्देश दिए ।

जिला कलक्टर ने निर्देश दिये की प्रवेश द्वार की गुणवत्ता बेहतर एवं अच्छी विजिबिलिटी युक्त रहे । उन्होंने कहा कि शहरी रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत मुख्य चौराहों व डिवाइडर इत्यादि का रंग रोगन व प्लांटेशन कर विकसित करें ।

उन्होंने सर्किट हाउस की तरफ प्रवेश मार्ग पर गैंट्री लगाये जाने के निर्देश भी दिए ।

श्री कृष्णा नगर आवासीय कॉलोनी का किया अवलोकन

जिला कलक्टर ने नगर विकास न्यास द्वारा विकसित की जा रही ‘श्री कृष्णा नगर’ आवासीय कॉलोनी का अवलोकन किया । उन्होंने ले-आउट प्लान देखकर कॉलोनी से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारियां ली ।

उन्होंने कहा कि कॉलोनी के मुख्य प्रवेश मार्ग पर एंट्री गेट बनाएं एवं कॉलोनी के सौंदर्यीकरण के लिए पार्क, स्ट्रीट लाइट व सड़क का डामरीकरण सहित इत्यादि कार्य किये जाए । श्री मेहता ने कॉलोनी से जुड़ी आवश्यक जानकारियों के लिए साइट ऑफिस बनाए जाने को कहा ।

श्री मेहता ने सोजत रोड़ पर सिटी पार्क की लोकेशन भी देखीं एवं आगामी समय में जल्द प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए ।

इस अवसर पर नगर विकास न्यास के सचिव श्री वीरेंद्र सिंह चौधरी, नगर परिषद आयुक्त श्रीमती अभिलाषा सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे ।