इंटर्नीज के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन 7 को

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत जिले में बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे तकनीकी एवं व्यावसायिक दक्षता प्राप्त युवाओं की ऊर्जा को जिले में चल रहे विकास कार्यों को गति प्रदान करने हेतु बेहतर उपयोग में लिये जाने के लिए जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में 7 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे नगर विकास न्यास के आॅडिटोरियम में इंटर्नीज के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस संवाद कार्यक्रम में बीटेक, बीसीए, बीबीए, एमसीए, एमबीए, एमटेक, बीएससी, एमएससी, बीकाॅम, एमकाॅम, पाॅलिटेक्निक, बीएससी नर्सिंग स्नातक के साथ आईटीआई एवं अन्य तकनीकी और व्यावसायिक दक्षता प्राप्त बेरोजगार इन्टर्नीज भाग ले सकते हैं।