विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर।मरू महोत्सव के दूसरे दिन दोपहर डाईन विथ जैसलमेर व फोटोग्राफी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अलग अलग जगहों से आए हुए लोगों को जैसलमेर के खानपान के बारे में अवगत कराया गया एवं खाने में जैसलमेर के अनेक पकवान जैसे दाल बाटी चूरमा, दाल पकवान आदि खिलाकर जैसलमेर के खाने से रूबरू कराया गया। विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों ने काफी उल्लास के साथ और बढ़–चढ़कर खाने का लुत्फ लिया। इस दौरान उन्होंने एक दूसरे को जाना व जैसलमेर के अनोखे जायके का स्वाद चखा।
उन्होंने जैसलमेर के भोजन को जैसलमेर की तरह ही अनूठा माना और यहां की संस्कृति एवं इतिहास को इसके खाने से जुड़ा बताया। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन की मदद से जैसलमेर फोर्ट में आयोजित किया गया। वहां मौजूद स्टाफ और प्रबंधन ने अतिथियों की आवगभगत की और जैसाणी भोजन से परिचय करवाया।इस दौरान केरला से अंशु सुषाण, मोनियल शाह, सूरत, शिवम शांडिल्य, सिलीगुड़ी, जतिन भूरिया, सीकर और जैसलमेर से उषा पालीवाल गेस्ट