चिकित्सा के क्षेत्र में राजस्थान बना मॉडल स्टेट : केन्द्र देश में करें चिरंजीवी योजना लागू – राठौड़

विनय एक्सप्रेस समाचार, अजमेर। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में राजस्थान मॉडल स्टेट बन गया है जिसकी सराहना देश एवं विदेशों में हो रही है। निगम अध्यक्ष राठौड़ रविवार को अजमेर-नागौर जिले की सीमा पर कालेटडा पंचायत में मंडोवरी गांव में राजकीय श्री सुरेशचंद्र वैष्णव, उप स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश में चिरंजीवी योजना लागू कर निर्धन असहाय एवं जरूरतमंदों को निशुल्क बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाएं।


उन्होंने कहा कि राजस्थान के विभिन्न अस्पतालों में लगभग नौ सौ तरह की दवाइयां एवं जांचें फ्री दी जा रही है। चिरंजीवी योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपए तक का इलाज निशुल्क किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत ₹5 लाख तक का दुर्घटना जोखिम बीमा भी कवर है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा एवं हाथ से हाथ जोड़ो अभियान से भाजपा बौखला गई है और अनर्गल बयानबाजी कर रही है। कांग्रेस का कार्यकर्ता घर घर गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर मोदी सरकार की नाकामियों नोटबंदी जीएसटी महंगाई बेरोजगारी बता रहा है जिससे भाजपा में बौखलाहट देखी जा सकती है।

निगम अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि मोदी सरकार किसान, छात्र, युवा, बेरोजगार, निर्धन, असहाय वर्ग को सुनहरे सपने दिखाकर छल रही है । मोदी सरकार की कथनी और करनी में फर्क है और आम जनता अब जागरूक हो गई है आने वाले चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी। निगम अध्यक्ष राठौड़ ने मंडोवरी में समाजसेवी एवं भामाशाह लीला देवी द्वारा सुरेश चंद्र वैष्णव की स्मृति में 41 लाख रुपए की लागत से बनाए राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस भवन के लिए भामाशाह ठाकुर प्रेम सिंह पुत्र श्री बन्ने सिंह ने भूमि उपलब्ध कराई‌।

उद्घाटन समारोह में कालेटडा पंचायत के सरपंच कृपाल सिंह राठौड़ ने अतिथियों का माल्यार्पण व साफा पहनाकर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर परबतसर तहसीलदार फारूक अली, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक इन्द्रजीत सिंह, थानाधिकारी सुरजमल चौधरी, जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी शिव कुमार बंसल, पार्षद नौरत गुर्जर, हेमंत जोधा, पूर्व सरपंच घनश्याम सिंह कड़ेल, नरेन्द्र सिह, जितेन्द्र सिह, अख्तर, दातार सिंह, रघुवीर सिंह, प्रकाश मालाकार, गुल्ला भाई सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौड ने रविवार को अजमेर जिले के प्रवास के दौरान सलेमाबाद स्थित निंबार्क पीठ के दर्शन किए एवं श्री जी महाराज का आशीर्वाद लिया।