विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। राज्य सरकार की विशिष्ट संगठन योजना के तहत आयुर्वेद विभाग की ओर से राजकीय बालिका विद्यालय बीजोवा में 10 दिवसीय निशुल्क अंतरंग अर्श भगंदर क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा शिविर 11 फरवरी से प्रारंभ होगा। डॉ राजकमल पारीक ने बताया कि शिविर में ऑपरेशन के लिए रजिस्ट्रेशन 11 से 14 फरवरी तक सुबह 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक रहेगा। पारीक ने बताया कि 10 दिन में रोगियों को आउटडोर चिकित्सा एवं परामर्श की निशुल्क व्यवस्था भी रहेगी। इसमें सभी नई -पुरानी बीमारियों का इलाज व परामर्श तथा पंचकर्म विधि से वात रोगों का इलाज भी किया जाएगा।
डॉ विजय पाल सिंह राणावत आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर के प्रभारी रहेंगे। साथ हीआयोजक मे आयुर्वेद विभाग के निदेशक डॉ आनंद कुमार शर्मा, अतिरिक्त निदेशक जोधपुर संभाग के डॉ मनोहर सिंह राठौड़ एवं उपनिदेशक पाली डॉ योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में शिविर का संचालन होगा। अधिक जानकारी के लिए बीजोवा शिविर प्रभारी चिकित्सक डॉ राणावत से (91167-52416) से संपर्क किया जा सकता है।