जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश आवेदन हेतु 3 दिवस शेष, अंतिम तिथि 8 फरवरी

कक्षा 5 में अध्ययनरत विधार्थी आवेदन कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का उठायें लाभ

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 06 में प्रवेश हेतु 29 अप्रैल को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 8 फरवरी निर्धारित है। जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्य प्रतिभा भारद्वाज ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 29 अपै्रल को लिखित परीक्षा होगी।

जिनके प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची के आधार पर कक्षा 6 में प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने समस्त शिक्षा अधिकारियों एवं अभिभावकों से अपील की है कि वे क्षेत्र के कक्षा 5 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का अधिक से अधिक पंजीयन कराकर जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के आधार पर निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ उठायें।
श्रीमती भारद्वाज ने बताया कि कक्षा 6 में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी ई- मित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन हेतु बेवसाईट navodaya.gov.in पर जाकर पात्रता एवं शर्तों के आधार पर 8 फरवरी तक कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बेवासाईट पर परीक्षा सम्बंधी विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध है।