विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं, विकास कार्यक्रमों सहित महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए डिजिटल प्लेटफाॅर्म ‘सूजस एप‘ की जानकारी विषयक संवाद कार्यक्रम सोमवार को जिले की विभिन्न कोचिंग संस्थानों एवं पुस्तकालयों जिनमें बृज एकेडमी, शिवम कम्प्टीशन क्लासेज, प्रताप फाउण्डेशन, स्टेडी हब लाइब्रेरी एवं राणा लाइब्रेरी में आयोजित किया गया। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय की ओर से आयोजित इस संवाद कार्यक्रम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों को आॅनलाइन सूजस एप, राज्य सरकार की फ्लैगशिप स्कीम एवं मासिक सूजस पत्रिका सम्बंधी जानकारी दी गयी। इस मौके पर प्रतियोगी परीक्षार्थियों को 700 बुकलेट सूजस साहित्य का वितरण किया गया।
संवाद कार्यक्रम में सहायक सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी छगन लाल यादव ने विद्यार्थियों को राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दी तथा सूजस एप की उपयोगिता बताई। उन्होंने बताया कि सूजस एप पर प्रतिदिन सूजस ई-बुलेटिन, सूजस वीडियो बुलेटिन और सूजस आॅडियो बुलेटिन प्रसारित किये जाते हैं। इसके साथ ही एप पर सूजस मासिक पत्रिका, जिला दर्शन पुस्तिका एवं राज्य सरकार के चार वर्ष की महत्वपूर्ण उपलब्धियांे की जानकारी उपलब्ध है। विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, मुख्यमंत्री अनुप्रीति कोचिंग योजना, इंदिरा रसोई योजना, इंदिरा गांधी शहरी के्रडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं राजीव गांधी स्कालरशिप फोर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर विद्यार्थियों ने क्यूआर कोड के द्वारा सूजस एप को डाउनलोड कर राज्य सरकार की इस पहल की सराहना की। सूजस एप को विद्यार्थियों ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सामान्य ज्ञान में अभिवृद्धि के लिए उपयोगी माना।