विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। संस्कृत शिक्षा विभाग के शिक्षको की समस्याओं को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश प्रतिनिधिमंडल ने आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार संस्कृत शिक्षा निदेशक श्री डॉ भास्कर शर्मा ,संयुक्त निदेशक डॉक्टर शालिनी गुप्ता, वरिष्ठ उप निरीक्षक श्री महेश प्रधान सहित अन्य अधिकारियों के साथ की वार्ता सम्पन्न हुई।प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष श्री नवीन शर्मा ,प्रदेश उपाध्यक्ष संस्कृत शिक्षा अभय सिंह राठौड़, प्रदेश शैक्षिक संयोजक श्री नटवर लाल पंचाल, प्रदेश सचिव संस्कृत शिक्षा श्री पवन कुमार जाखड़, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीनिवास शर्मा, प्रदेश सदस्य संस्कृत शिक्षा श्री नानग राम शर्मा उपस्थित रहे।
संगठन के अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य ने बताया कि वार्ता में संस्कृत शिक्षा के मांग पत्र पर सभी बिंदु एवं तात्कालिक समस्याओं के 17 बिंदु सभी पर टू द प्वाइंट वार्ता हुई एवं मुख्य फोकस शाला दर्पण अपडेशन एवम डीपीसी समस्त विषम वर्गों की कराने पर जोर रहा संस्कृत शिक्षा निदेशक ने प्रशासनिक एवं वित्तीय मांगों को अलग-अलग राज्य सरकार के स्तर की एवं निदेशालय के स्तर की का पूर्ण समाधान करने एवं अति शीघ्र सभी पदों की डीपीसी करवाने का भरोसा दिलाया एवं विभाग की अन्य समस्याएं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया साथ ही किसी के साथ अन्याय नहीं होने का विश्वास दिलाया वार्ता लगभग डेट घंटे तक वातावरण में चली एवं निदेशक महोदय ने भी संगठन से सहयोग का आह्वान किया.तथा समस्याओं का पूर्ण समाधान करने एवं अति शीघ्र सभी पदों की डीपीसी करवाने का भरोसा दिलाया एवं विभाग की अन्य समस्याएं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया साथ ही किसी के साथ अन्याय नहीं होने का विश्वास दिलाया वार्ता लगभग डेट घंटे तक सौहार्दपूर्ण वातावरण में चली एवं निदेशक महोदय ने भी संगठन से सहयोग का आह्वान किया.।