विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। प्रयागराज में होने वाले विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कांफ्रेंस में भाग लेंगे राधे धायल , राधे धायल मूल गोडू के रहने वाले हैं बीकानेर जिले के जिला संयोजक के दायित्व के साथ-साथ प्रदेश अधिवेशन में धायल को प्रदेश संयोजक के नवीन दायित्व की जिम्मेदारी दी गई थी संगठनात्मक कार्यों के अंदर आयामों के तहत पर्यावरण, जल सरक्षण, प्लास्टिक पुनर्चक्रण, प्लास्टिक का उपयोग ना हो, वन संरक्षण, पर्यावरण से जुड़े हुए मुद्दों में हमेशा सक्रिय रहते हैं धायल का कहना है
सांस्कृतिक आर्थिक एवं भौतिक विकास हो छात्रों के अंदर, व्यक्ति समाज राष्ट्र और मानव जाति का भी विवेचन किया जाना चाहिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का ऐसा प्रकल्प जो आर्थिक भौतिक विकास के साथ-साथ प्रकृति की ओर ध्यान आकर्षित करता हो, उसका कार्य पूरे प्रदेश भर के अंदर जोरों पर चलता है धायल यहां का नेतृत्व करेंगे जोधपुर प्रांत एवं आगामी विद्यार्थी परिषद किस प्रकार समाज क्षेत्र और पर्यावरण में काम करेगी उस पर 1 दिन की कॉन्फ्रेंस रहेगी 12 फरवरी को होने वाली कांफ्रेंस में भाग लेंगे धायल।