विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सार्वजनिक प्रन्यास मंडल के पूर्व सदस्य एवं शहर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष एडवोकेट हीरालाल हर्ष ने राज्य के बजट को जन हितेषी और कल्याणकारी बताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा लगातार पांचवें साल जन भावनाओं के अनुरूप बजट प्रस्तुत किया है। इससे आमजन में प्रसन्नता की लहर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में विकास के नई इबारत लिखी गई है। यह बजट इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस बजट से सबसे ज्यादा लाभ युवाओं को होगा तथा इनकी ऊर्जा प्रदेश के विकास में काम आएगी। हर्ष ने मुख्यमंत्री द्वारा सामाजिक सुरक्षा, वृद्धजन कल्याण और खाद्य सुरक्षा की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है। कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को सरकारी नौकरी की घोषणा सरकार का संवेदनशील निर्णय है।