विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने देश में अपने तरह का ऐतिहासिक और शानदार बजट पेश किया है। यह बजट सर्वेस्पर्शी, राहत, बचत और आम जन के लिए बढ़त वाला अच्छा बजट है। बजट पर यह प्रतिक्रिया नगर विकास न्यास के पूर्व न्यासी और फल सब्जी मंडी के अध्यक्ष अरविंद मिढ्ढा ने व्यक्त की।
मिढ्ढा ने कहा कि इस बजट से आमजन को राहत मिलेगी। सरकार ने कोई नया टैक्स नहीं लगाया है। बजट में प्रत्येक वर्ग को राहत देने की कोशिश की है। इस बजट में किसान, श्रमिक, युवा का पूरा ध्यान रखा गया है।
उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना परिवारों को ₹500 में गैस सिलेंडर की घोषणा को बजट प्रावधान में शामिल कर लिया है। मुफ्त फूड किट देने की घोषणा, आम आदमी के लिए 100 यूनिट फ्री बिजली, किसानों को 2000 यूनिट फ्री बिजली देने , कालीबाई भील स्कूटी योजना के तहत स्कूटी देने, स्कूली बच्चों को 75 किलोमीटर तक यात्रा फ्री की करने की छूट दी गई है। युवा वर्ग के लिए 500 करोड़ रूपए का युवा कल्याण कोष का गठन होगा। मिड्डा ने राज्य के सभी जिलों में 250 करोड़ की लागत से ऑनलाइन परीक्षा केंद्र खोलने की निर्णय की प्रशंसा की है। युवाओं को भर्ती परीक्षा में फ्री फॉर्म भरने, युवा के लिए उद्यम योजना, किसानों को तारबंदी अनुदान दिया जाएगा। कर्मचारियों के पदोन्नति के प्रावधान,संविदा कर्मियों को स्थाई करने के बजट प्रावधान सराहनीय है।