विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने की मंशा से जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने शुक्रवार शाम को रोहट पंचायत समिति के दूरस्थ गांव साजी और खांडी में जनसुनवाई की। कलेक्टर श्री मेहता ने ग्रामीणों से आत्मीयता से संवाद किया। साथ ही उनकी परिवेदनाओं पर सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
साजी गांव में शिव मंदिर के समीप सभाभवन के बाहर खुले प्रांगण में तथा खांडी में गांव के मुख्य चौक में रोहट प्रधान श्रीमती सुनीता कंवर की मौजूदगी में जनसुनवाई हुई।
कलेक्टर श्री मेहता सहित सभी अधिकारियों ने जाजम पर बैठकर ग्रामीणों से संवाद किया। ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क, पशु उपकेंद्र, गांव में उच्च माध्यमिक स्तर का विद्यालय आदि से जुड़ी परिवेदनाएं प्रस्तुत की। कलेक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया। साथ ही नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर आमजन को राहत देने के निर्देश दिए।
अवैध कनेक्शन सख्ती से हटवाएं
साजी और खांडी दोनों गांवों में मुख्य रूप से पेयजल आपूर्ति की समस्या ग्रामीणों ने रखी। साथ ही कतिपय लोगों द्वारा अवैध कनेक्शन की भी शिकायत की। इस पर कलेक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता से जानकारी ली। उन्होंने कुछ कनेक्शन हटाए जाने की जानकारी दी। कलेक्टर श्री मेहता ने कहा कि अवैध कनेक्शन पूरी तरह से हटने चाहिए। इसके लिए पुलिस फोर्स की मदद लेकर सख्ती से कार्रवाई करें।
यह रहे मौजूद
जनसुनवाई में उपखण्ड अधिकारी रोहट श्री शक्तिसिंह भाटी, तहसीलदार श्री प्रवीण चौधरी, विकास अधिकारी श्री हरमन विश्नोई, उपप्रधान श्री कानाराम पटेल, साजी सरपंच महंत किशन भारती, खांडी सरपंच जगमाल मेघवाल सहित जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण, कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।