रोटरी भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल में रोटरी मरुधरा ने जीत हासिल कर मैच जीता : मैन ऑफ द सीरीज रहे ओम बिहानी

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा द्वारा आयोजित भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज सार्दुल क्लब मैदान में आयोजित हुआ। रोटरी बीकानेर व रोटरी मरुधरा में खेले जाने वाले इस फाइनल मैच में मरुधरा के कप्तान अमित नवाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए जिसमें कैलाश कुमावत ने 60 रन ओम बिहानी ने 84 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोटरी बीकानेर की टीम 167 रन ही बना पाई। बीकानेर लॉयन की टीम में मयंक अरोड़ा ने 33 संयम बोथरा ने 52 सुमित जैन ने 21 रन बनाए और मरुधरा किंग्स ने यह मैच 6 रनों से जीत लिया।

मंच संचालक कॉर्डिनेटर रोटे. एड. पुनीत हर्ष ने बताया की टूर्नामेंट मे मैने ऑफ द मैच व टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज ओम बिहानी रहे, बेस्ट बल्लेबाजी का पदक मिला शकील अहमद को, बेस्ट बॉलर के रूप में दीपक पारीक ने अपना दमखम दिखाया। विवेक बोथरा को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए यूथ अचीवमेंट राइजिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री देवेन्द्र विश्नोई एस.पी. एसीडी, विशिष्ट अतिथि श्री अशोक विश्नोई एसडीएम बीकानेर, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री राजेश चुरा, व्यावसायी समाज सेवी श्री चंपालाल गेदर, नानेश नेत्र चिकित्सालय प्रबंधक व पूर्व प्रांतपाल श्री अरूण प्रकाश जी गुप्ता, जिला क्रिकेट संघ सचिव श्री रतन सिंह जी, क्रिकेट टूर्नामेंट चेयरमैन व सहयोगी श्री पदमचंद जी बोथरा थे जिन्होंने सभी उपविजेता व विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी का वितरण किया।

मुख्य अतिथि के रूप में श्री देवेन्द्र विश्नोई एस.पी. एसीडी ने उपस्थित जनसमूह को खेल को स्वच्छ व स्वस्थ भावना से खेलना हेतु उद्धबोधित किया। एक ही मंच पर विभिन्न रोटरी संस्थाओं का खेलना एक सुखद अनुभव बताया।

 

विशिष्ट अतिथि श्री अशोक विश्नोई एसडीएम बीकानेर ने भी रोटरी के क्रिकेट टूर्नामेंट की भूरी भूरी प्रांशशा की और कहा की खेल तन मन को स्वस्थ बनाता है मगर ऐसे मैत्री मैच मित्रता को चरम सीमा तक कायम रखते हैं।

श्रीमती दीप्ती बोथरा ने विजेता टीम को बधाई दी और सदेव ऐसे मनोरंजक कार्यक्रम में अपनें सहयोग हेतु आश्वाशन दिया।

रोटे. अरूण प्रकाश जी गुप्ता, चंपालाल जी गेदर, रतन सिंह जी इत्यादि सभी ने बेहतरीन मैत्री मैच हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की। रोटरी बीकानेर कप्तान व डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी मनीष तापड़िया ने भी अपने विचार रखे। क्लब अध्यक्ष कैलाश कुमावत, सचिव प्रेम जोशी, कॉर्डिनेटर के रूप में चेयरमैन विनय गर्ग, मैनेजर रूपिन कल्याणी, अनीश अहमद, मनमोहन सिंह, राहुल महेश्वरी, अरविंद व्यास, जयदयाल राठी, शुभकरण चौधरी, रोहित खन्ना, आशीष कोठारी, प्रदीप गुप्ता, घनश्याम रामावत, मनोज कुड़ी, देवेंद्र खत्री, श्रीमती अर्चना गुप्ता, निशिता सुराना इत्यादि उपस्थित थे।