नए आंगनबाडी केन्द्र खोलने के लिए प्रस्ताव मंगवाएंगे -महिला एवं बाल विकास मंत्री

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2023-24 के राज्य बजट में 8 हजार नई आंगनबाड़ी तथा 2 हजार नए मिनी आंगनबाडी केन्द्र खोलने की घोषणा की है। उन्होंने आश्वस्त किया कि इन नए आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने के संबंध विभाग शीघ्र प्रस्ताव मंगवाएगा और जनसंख्या को आधार बनाकर उचित स्थानों पर प्राथमिकता से नई आंगनबाड़ी खोलने के संबंध में उचित निर्णय किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास मंत्री प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रही थीं। उन्होंने कहा कि इस बजट घोषणा का सर्वाधिक लाभ धात्री माताओं, प्रसूताओं, किशोरियों को निश्चित रूप से मिलेगा और उन्हें अपने घर के समीप ही आंगनबाड़ी गतिविधियों एवं विभागीय सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।

इससे पहले विधायक श्री मेवाराम जैन के मूल प्रश्न के जवाब में महिला एवं बाल विकास मंत्री ने अवगत कराया कि आंगनबाडी केन्द्र संचालन के लिए स्वयं का भवन होना आवश्यक नहीं है। स्वीकृत आंगनबाडी केन्द्र वर्तमान में उपलब्धता के आधार पर स्वयं के भवन, सरकारी विद्यालय, सामुदायिक भवन, निशुल्क भवन एवं किराये के भवनों में संचालित किए जा रहे हैं। इन  केन्द्रों पर लाभार्थियों के बैठने के लिए स्थान, पेयजल, शौचालय, रसोई आदि आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बताया कि बाडमेर विधानसभा क्षेत्र में संचालित 497 आंगनबाडी केन्द्रों में से 282 स्वयं के भवनों में संचालित हैं। शेष 215 केन्द्रों में से 61 किराये के भवनों में, 82 सरकारी विद्यालयों में तथा 72 आंगनबाडी केन्द्र सामुदायिक भवन, निःशुल्क भवन अथवा अन्य भवनों में संचालित हैं।